छत्तीसगढ़

BREAKING : अकलतरा में परसाई मेला देखकर लौट रहे  ग्रामीणों से लदा ट्रैक्टर पलटा…दो की मौत.. 15 घायल, 10 गंभीर बिलासपुर रिफर

जांजगीर-चांपा (शशि कोन्हेर के साथ सीता टण्डन) जिले में अकलतरा के परसाही मेला देख कर लौट रहा  सवारियों से लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है। वही 15 घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है कि ये सभी लोग ग्राम सांकर के हैं और ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर भी सांकर का ही  बताया जा रहा है । 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अकलतरा का परसाही मेला देखने के शनिवार की शाम लिए अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सांकर से ट्रैक्टर में सवार होकर 20-25 लोग परसाही मेला गए हुए थे और वे शाम को जब मेला देख कर लौट रहे थे। ट्रैक्टर साकर मे नहर किनारे पहुंचने पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रैक्टर सवारों सहित नहर में गिर गया ‌ ट्रैक्टर  को पलटते देख मेला आ जा आज जा रहे लोगों ने पास में जाकर देखा और लोगों को निकालने की कोशिश की और तुरंत ही 112 तथा अकलतरा पुलिस को फोन किया।

इस बात की सूचना मिलते ही अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो एंबुलेंस साकर पहुंची। और घायलों को लेकर अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां 2 लोगों को युगल किशोर पटेल पिता बालाराम पटेल (उम्र 25 वर्ष( , दुर्गेश सिंह ठाकुर (उम्र 19 साल) को मृत घोषित कर दिया गया बाकी घायलों का उपचार अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पताल में भर्ती हुए अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में से  10 घायलों की हालत काफी गंभीर है।

जिन्हें बिलासपुर रिफर किया गया और चार सामान्य घायलों का इलाज अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है । घायलों में रामकुमारी केंवट उम्र 16 वर्ष , हीराबाई उम्र 65 वर्ष , सुशीला उम्र 80 वर्ष , यशोदा उम्र 45 वर्ष ,गज्जु , अंजुम , नम्रता 14 पीयुष 12 वर्ष , धान बाई , परमेश्वर पटेल , राजकुमारी , रमशीला और चंद्रिका बाई है ।

विदित हो कि गांव में कोई नियमित बस या आटो के न चलने के कारण इस तरह के मेले देखने जाने के लिए अक्सर लोग ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं हालांकि इस विषय में जिला एसपी विजय अग्रवाल के द्वारा सख्त  निर्देश दिया गया था कि ट्रैक्टर को लोगों द्वारा परिवहन का साधन ना बनाया जाए। लेकिन फिर भी लोगों के द्वारा नियम कानून को धता बताकर इस तरह के बेजा चीजों वाहनों का इस्तेमाल है और उसका परिणाम इस तरह निकलता देखा जाता है

परसाही नाला से लेकर सांकर तक का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और इस क्षेत्र में पुलिस का आना जाना किसी विशेष अवसर पर ही होता है । यह विशेष उल्लेनीय है कि पूर्व टी आई अकलतरा लखेश केंवट द्वारा सप्ताह में एक बार इस क्षेत्र में पेट्रोलिग की जाती थी । वर्तमान में इस तरह की पेट्रोलिंग न होने की वजह से  ट्रैक्टर चालक इस तरह के मौके का फायदा उठाकर  रुपए कमाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल सवारी वाहन की तरह करते हैं जिसका कभी-कभी इस तरह का दुखद परिणाम देखने के लिए मिलता है। ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button