BREAKING : बिजौर मे मिली महिला की खोपड़ी, पुलिस जाँच मे जुटी
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौर के एक प्लाट मे महिला की खोपड़ी मिली है. बताया जा रहा है कि यह प्लॉट किसी तहसीलदार की है, जो जांजगीर में पदस्थ है.रोजाना की तरह क्षेत्र में रहने वाली शकुन नाम की महिला उस प्लॉट पर कंडा बनाती थी. काम के दौरान उसने देखा कि प्लॉट में गिरे गिट्टी मे एक छोटा सा टंगिया पड़ा हुआ है. उसने जब पास जाकर देखा तो वहां एक कपड़ा और महिला की खोपड़ी पड़ी हुई थी.
तत्काल इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई, सीएसपी पूजा कुमार और सरकंडा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की, आशंका जताई जा रही है कि प्लॉट में जो गिट्टी मंगाई गई है, उसके साथ वह खोपड़ी यहां तक पहुंची है. महिला की खोपड़ी करीब चार-पांच महीना पुरानी नजर आ रही है.
खोपड़ी के बाजु मे मिला छोटा टंगीया और कपड़ा :- गिट्टी में दबे हुए खोपड़ी की जानकारी जुटाने, प्लॉट मालिक से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिट्टी कहां से आया, और इसे कब गिराया गया है.