खेल
अंतिम ओवरों में मोहम्मद शमी के शानदार बॉलिंग ,न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा इतने रन का लक्ष्य..
(शशि कोन्हेर) : मैच जीतने के लिए अब भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए.
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.
दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4-4 मैच खेले और सभी जीते हैं. भारत और न्यूजीलैंड यहां इस मैदान पर 2016 में भी खेले थे, तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. दोनों ही वर्ल्ड कप में फिलहाल विजय रथ पर सवार है. जो भी टीम यह यह मुकाबला जीतेगी वह 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी.