घर लाएं पवित्र पंच रत्न और फलों की महक वाला गुलाल, मजेदार होगी इलेक्ट्रानिक गन से बच्चों की होली
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – इस बरस होली त्यौहार को ज्यादा मजेदार और आकर्षक बनाने होलियाना सामानों मे भरपूर वेरायटी आयी है. पंच रत्न गुलाल, वन शॉर्ट, बच्चों के लिए इलेक्ट्रानिक वाटर गन, बबल आर्चरी से होली मे धमाल मचेगा.
वह दिन दूर नहीं जब होली पर सभी सामान पैकिंग में मिलेगा इसकी शुरुआत भी हो गई है दूसरे त्योहारों की तरह होली का सामान भी आकर्षक पैकिंग में आने लगा है. कई रंगों मे रंग गुलाल की पैकेजिंग देखकर आप धोखा खा सकते हैं कि य़ह कोई गिफ्ट बाक्स है. दरअसल कंपनियों ने होली त्यौहार को ज्यादा मजेदार बनाने उत्पादों की वेरायटी कई गुना बढ़ा दिया है. य़ह देखिए पंच रत्न गुलाल, पूरे परिवार के लिए hamper मे उपलब्ध है 2in1 एक पाउच मे दो रंग, फलों के समेल वाला गुलाल मलते ही चेहरा खिल उठेगा. होली और बच्चों का चोली दामन का साथ है तभी तो पिचकारी की डिजाईन देखकर आंखे एक जगह आसानी से नहीं ठहरती. इस बार होली पर इलेक्ट्रानिक वाटर गन से बच कर रहना य़ह चार्जेबल मतलब चलती रहेगी. य़ह रहा असाधारण गिलास जी हां बाल्टी भरकर पानी लीजिए फिर देखिए अलग अलग रंगों वाले गिलास का जादू. होलीयारों के लिए तरह-तरह की बालियां कैप टोपी निराली और ये विग लगाते ही बहुरूपिया बनकर युवा त्यौहार को इंजॉय करने का प्लान बना रहे हैं.
थोक दुकानों मे तेजी से Holi का स्टाक अगले तीन दिन मे खत्म हो सकता है. होली मे जितनी सादगी है इसमे उतना ज्यादा मजा भी है. फूटकर व्यापारी जल्दी खरीदी कर लेना चाहते हैं जिससे उन्हें सभी वेरायटी का सामान भरपूर मिल सके. कई परिवार भीड़ से बचने होली की शापिंग अभी कर लेना चाहते है.
चलते चलते नजर राजस्थानी पगड़ी पर, हर्बल गुलाल की भरपूर रेंज बाजार में उतारी है वन शॉट आपको दीपावली की रंगीनियत याद दिलाएगा इसके अलावा बहुत कुछ मौजूद है, आप बाजार का जरूर फेर लगाइए.