बजट 2023 ने भारत के सुनहरे भविष्य की नीव रखी:-अमर अग्रवाल
(शशि कोन्हेर) : केंद्रीय बजट 2023 के अंतर्गत बजट पर चर्चा कार्यक्रम में द्वारा भाजपा दुर्ग जिला कार्यालय कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने प्रेस को संबोधित करते कहा कि बजट केवल एक साल के लिए नहीं अपितु देश की भावी योजनाओं को तय करने वाला बजट है। जहाँ पूरा विश्व मंदी से ग्रस्त है। वहां हर व्यक्ति के हिसाब से बजट होना अपने आप में एक उपलब्धि है।
सबसे बड़ी बात हमारे देश में जो खासकर माध्यम वर्गी लोगों के द्वारा आयकर में छूट करने का आग्रह रहा जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने स्वीकार किया। जिसमें 7 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं देना होगा इसके साथ ही इस बजट को भविष्य की सारी सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। युवाओ के लिए पूरे विश्व में जो रोजगार मिल सकते है।
उसकी प्राथमिकता के आधार पर कौशल उन्नयन और साथ ही 43 लाख युवाओ को कौशल उन्नयन में 3 साल तक स्टाईफंड देना एक बहुत बड़ी योजना की शुरुआत है। महिलाओं के लिए 2 साल तक महिला सम्मान विकास योजना है। जिसमें उन्हें साढ़े 7.5 प्रतिशत की दर पर ऋण इसके साथ ही सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले “सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों ” सेक्टर है। उसमे अभी तक रोकी गई संपति या सीज संपति की 95% वापिसी एवं 1% ब्याज दर पर कमी आने वाले दौर मे हमारी देश की अर्थव्यवस्था का आधार है।