बजट निराशावादी, देश में बेरोजगारी एवं मंहगाई रोकने कोई प्रावधान नही, लोगो पर आर्थिक भार डालने वाला बजट : हेमा देशमुख
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम की महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने देश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से किसानों सहित मध्ययम एवं गरीब वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है। 9.27 प्रतिशत विकास दर का आर्थिक सर्वेक्षण आया है, जो देश को पिछड़ा बनाता हैै और यह देश अर्थ व्यवस्था को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखो लोग बेरोजगार हो गये है उसकी चिंता नहीं की गयी। गरीब जनता को कोई राहत नहीं दी गई है। महंगाई कम करने जमीनी स्तर पर सुदृढ़ बनाने नजर अंदाज किया गया। आनलाईन योजना के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है।
महापौर देशमुख ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बात करने वाली केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही स्वास्थ्य चिकित्सा की कमजोरियों को दबाने का प्रयास किया गया टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही अर्थव्यवस्था को राहत देने का कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए गृहणीयों को निराशा हाथ लगी है रईसों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है आम नागरिकों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है। निराशावादी बजट में पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति के लिए कोई विशेष लाभ नहीं दिया गया है।