देश

गुरुग्राम में फिर गरजे बुलडोजर, 72 मकान, 20 झुग्गियों समेत दर्जनों अवैध निर्माण गिराए

(शशि कोन्हेर) : गुरुग्राम के सेक्टर-52 में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सेक्टर में दो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

इसमें 53 टिन शेड, 72 पक्के मकान, 20 झुग्गी शामिल रहे। टीम के अधिकारियों ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी कि दोबारा से कब्जा किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

संपदा अधिकारी-2 सुमन भंकर ने कहा कि सेक्टर की दो एकड़ जमीन पर 50 आवासीय भूखंडों को विकसित किया जाना है, लेकिन लोगों ने कब्जा करके अतिरिक्त निर्माण कर लिया था। एसडीई सर्वे ज्ञानचंद सैनी, जेई योगेश कुमार की टीम ने जमीन को मुक्त करा लिया।

उन्होंने कहा कि जमीन पर कब्जा होने की शिकायत मिल रही थी। कुछ दिन पहले मौके पर पहुंच कर मुनादी भी कराई गई थी, लेकिन लोगों की ओर से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। पिछले तीन दिनों से सर्वे ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर सेक्टर में अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रही है।

कुछ लोगों ने दोबारा से टिनशेड बनाकर कब्जा करने की कोशिश की गई। ऐसे लोगों की पहचान करके एफआईआर कराई जाएगी। संपदा अधिकारी ने कहा कि सेक्टर की 12 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। जिसे अब खाली कराया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button