देश

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चली गोली…वकीलों ने किया हवाई फायर

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजकर 35 मिनट पर किसी बात को लेकर वकीलों दो गुटों के बीच बहस तीखी झड़प में तब्दील हो गई। दोनों गुट एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे तक चले। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएस सब्जी मंडी में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की थी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा- घटना क्यों हुई। इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी था या नहीं। अगर हथियार लाइसेंसी थे, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के भीतर या आसपास इस तरह से नहीं कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button