छत्तीसगढ़बिलासपुर

न्यायधानी में दुकान खाली कराने तलवार लहरा कर की  दबंगई…व्यवसायी ने दर्ज कराई शिकायत

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर में संचालक को होटल खाली करने के लिए जमीन मालिक डरा-धमका रहा है। वह तलवार लेकर होटल पहुंच गया और संचालक व कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में पुलिस ने जमीन मालिक पर केस दर्ज कर लिया है।

जमीन मालिक के तलवार लहराने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह होटल संचालक व कर्मचारियों को तलवार दिखाकर धमकाते नजर आ रहा है। संचालक ने बताया कि खाली जमीन पर होटल चलाने के लिए उसे करीब एक करोड़ रुपए खर्च कराया गया और अब उसे खाली करने के लिए परेशान किया जा रहा है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

शांति नगर निवासी नुका मुरली मोहन राव (30) ने अपनी शिकायत में बताया है कि, रामा मैग्नेटो मॉल के सामने अन्ना दोसा होटल चलाता है। उस जमीन का मा

होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि छोटी दुकान में जाने पर उन्होंने दोबारा 25 लाख खर्च किया और उसे डेकोरेट कराया। दुकान बनते ही फिर से जमीन मालिक अश्वनी यादव दुकान खाली करने के लिए दबाव डाल रहा है और उसे धमकी दे रहा है।

बीते दिनों वह तलवार लेकर होटल में पहुंच गया और ग्राहकों के सामने संचालक व कर्मचारियों को तलवार दिखाकर धमकाने लगा। पुलिस ने मामले की शिकायत पर अश्वनी यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

होटल संचालक ने पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो भी सौंपा है, जिसमें आरोपी पप्पू यादव दिनदहाड़े तलवार लेकर होटल में घुसते दिख रहा है। यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। लेकिन, वह फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button