गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए बंपर मतदान… दोपहर तीन बजे तक..!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है। इसके साथ ही यहां पर वोटिंग के लिए माननीयों का आना भी शुरू हो गया है। सभी पार्टियों ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चौकस किया गया है। गोवा के गवर्नर ने मतदान की शुरुआत में ही अपनी पत्नी के साथ तलेइगाओ एसी, पीएस नंबर 15, डोना पाउला में वोट डाला। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने अपनी पत्नी समेत गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बैना निर्वाचन क्षेत्र 25- वास्को डी गामा में अपना वोट डाला। इसकी जानकारी राजभवन ने ट्वीट कर दी है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में दोपहर 3 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तरी गोवा में 60.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा में 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ।