बिलासपुर

मणप्पुरम गोल्ड लोन के कार्यालय में सेंधमारी…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – मणप्पुरम गोल्ड लोन के कार्यालय में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया है. घटना महाराणा प्रताप चौक स्थित पी बी टावर की है. यहां अज्ञात चोरों ने मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात सेंधमारी कर सेफ रूम में प्रवेश कर गैस कटर के माध्यम से लॉकर को काटने की कोशिश की. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है.

महाराणा प्रताप चौक स्थित पीबी टावर मैं मणप्पुरम गोल्ड लोन का कार्यालय है. यहां मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने दीवाल तोड़कर मणप्पुरम के ऑफिस में प्रवेश किया. यहां लोन कार्यालय के बाजू में स्थित एसआरके कंस्ट्रक्शन का ताला तोड़कर चोर भीतर प्रवेश किए और दीवाल में सेंधमारी की,मणप्पुरम गोल्ड लोन के कार्यालय मैं प्रवेश करते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काटा. फिर उसके बाद वे सेफ रूम की ओर बढ़े जहां 50 लाख रुपए से अधिक का सोना रखा हुआ था. लॉकर को तोड़ने चोरों ने गैस कटर की मदद ली जैसे ही अलार्म बजा चोर वहां से भाग निकले. अगर वह अपने इस मंसूबे पर कामयाब हो जाते तो एक बड़ी चोरी की वारदात घट सकती थी.

बताया जा रहा है कि जिस टावर में मणप्पुरम गोल्ड लोन का कार्यालय है वहां कई दुकानें हैं. पिछले 10 दिनों के भीतर वहां कई संदिग्ध लोगो की गतिविधियां देखी जा रही थी. जिनके द्वारा वहां दुकान किराए पर लिया हुआ था. वहां काम करने वाले निजी गार्ड के अनुसार बीती रात करीब 15 संदिग्ध लोग वहां पर नजर आए थे. जिन लोगों के द्वारा दुकान किराए पर लिया गया था वह अभी फरार हैं. सिविल लाइन पुलिस ने ब्रांच हेड सचिन तिवारी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button