देश
खाई में गिरी बस, 3 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल…..
उत्तराखंड के नैनीताल में यात्रियों से भरी हुई एक बस खाई में गिर गई है. बस के खाई में गिरने से 3 यात्रियों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला हैं. वहीं दो दर्जन से ज्यादा यात्री इस हादसे में घायल हो गए हैं. लेकिन हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताया है. एनडीआरएफ को भी घटना स्थल पर भेजा गया है.
नैनीताल के भीमताल आमडली के पास एक बस खाई में गिर गई है. बस के खाई में गिरने के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि एसएसपी ने की है. मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं इस हादसे में घायलों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा है. बस हादसे के बाद सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान भी शुरू कर दिया गया है.