छत्तीसगढ़
नई भर्ती और पदोन्नति में काउंसिलिंग सिस्टम खत्म कर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा- ओपी चौधरी
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री श्री ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर पदोन्नति और नई नियुक्तियों की पदस्थापना में नया सिस्टम लागू कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। श्री ओपी चौधरी ने बताया कि अब तक प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती और पद स्थापना में काउंसलिंग की जाती थी।
जिसके जरिए दिव्यांगों को सबसे पास और फिर महिलाओं को आसपास तथा सबसे आखिर में सामान्य पुरुषों को पदस्थापना दी जाती थी। लेकिन इस बार प्रदेश शासन ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह खत्म कर दी है। जिससे दिव्यांगों को काफी दूर-दूर तक पर स्थापना दी गई है। श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि नए शिक्षकों की नियुक्ति और प्रमोशन के बाद मनमाने ढंग से पदस्थापना कर उसे बदलने के नाम पर लेनदेन किया जा रहा है।