छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिहान से जुड़कर महिलाओ को मिली आत्मनिर्भरता की राहः कलेक्टर..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : केंद्र सरकार की नमो ड्रोन परियोजना के तहत जिले की दो महिलाओं को ड्रोन चलाने के प्रशिक्षण के पश्चात ड्रोन दिया गया है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अब लखपति दीदी बन गई हैं।

बेलतरा में आयोजित महिला किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक सभा में महिलाओं ने कलेक्टर श्री अवनीश शरण के समक्ष ड्रोन चलाकर इसका प्रदर्शन किया। नमो ड्रोन योजना के तहत ग्राम पोंडी की सुश्री सीमा वर्मा और चोरभट्ठी कला की प्रितमा वस्त्रकार सफलता पूर्वक ड्रोन चलाकर खेतों में नैनों यूरिया का छिडकाव कर रहीं है। इससे किसानों के समय और कृषि लागत की बचत हो रही है। इन महिलाओं से अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही है।

केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण की इस योजना के तहत सुश्री सीमा वर्मा और श्रीमती प्रित्मा वस्त्रकार को योजना के तहत ड्रोन दिया गया है। ड्रोन देने से पहले ग्वालियर में इन महिलाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया।

महिलाओं ने बताया कि ड्रोन के जरिए प्रति एकड़ में नैनो यूरिया के छिड़काव में 5 से 7 मिनट का समय लगता है जिससे किसानों के समय और कृषि लागत की बचत हो रही है। महिलाएं ड्रोन चलाकर आर्थिक रूप से सक्षम बन रही हैैैं।

सुश्री सीमा वर्मा द्वारा अभी तक 85 एकड़ मे ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर 25500 की आय अर्जित की गई है। सीमा ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने से किसानों को भी कृषि लागत में कमी आती है एक एकड़ में ड्रोन से छिड़काव का 300 रूपए लिया जाता है। ड्रोन परियोजना किसानों के भी लिए बेहद उपयोगी है।
इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा की बिहान के जरिए महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और सशक्त बन रही है, उन्होंने कहा की ड्रोन दीदीयां आत्मनिर्भरता की नई मिसाल है।

श्री शरण ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण और ब्रांडिंग की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर उत्पादों के लिए अच्छा बाजार बना सकती हैं, उन्होंने कहा कि सरकार की बिहान योजना से महिलाएं घर से बाहर निकलकर सक्षम बन रही हैं।

इस मौके पर एनआरएलएम के लखपति दीदी योजना से लाभान्वित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए कि किस तरह सरकार की इस पहल से अब वे लखपति दीदी बन चुकी हैं।

जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान ने इस अवसर पर अपना संबोधन देकर महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीडी हथेश्वर, उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक, व कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने दीदियों को कृषि और उद्यानिकी से सबंधित जानकारी दी गई ताकि इन उपायों को अपनाकर महिलाएं पोषण और आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकें।

एनआरएलएम के डीपीएम रामेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा एनआरएलएम की बिहान योजना द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की योजना लखपति दीदी के बारे में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 12000 दीदियां विभिन्न स्त्रोतों से आय प्राप्त कर लखपति दीदी बन चुकी हैं।


कार्यक्रम में एनआरएलएम की सहयोगी संस्था जीटी भारत के प्रमुख द्वारा सरकार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में की जा रही भागीदारी की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि 10 हजार एफपीसी योजना के तहत गठित बेलतरा महिला प्रोडूसर कंपनी (एफपीसी) की वार्षिक आम सभा में प्रोडूसर कंपनी मे अभी तक 200 लखपति दीदी शेयर धारक के रूप मे कार्यरत है एवं 200 नये शेयर धारक दीदियों को कंपनी मे जोड़ा गया है। कार्यक्रम में समूह के दीदियों द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button