बिलासपुर

तंत्र-मंत्र के जरिए नोटों की बारिश कराने, युवक से ठगे 1 लाख 30 हजार रुपए

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा – बिल्हा थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया हैं, जहां कुछ लोगो ने मिलकर तंत्र मंत्र के जरिये एक युवक से 1 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली हैं, प्रार्थी ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की हैं, पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी है।

पीड़ित युवक ने बताया कि – मै गीतांजली सिटी फेस 2 सरकण्डा में रहता हू तथा एक्सीस बैंक बिलासपुर में सेल्स आफिसर के पद पर कार्यरत हू मुझसे मुनीराम माण्डले भूपण कुर्रे, राजू कुर्रे व उनके साथी लोग दिनांक 03.04.2024 को पैसे की बारिश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर मुझसे 1,30.00/- (एक लाख तीस हजार रूपये) हडप लिये है।


तंत्र मंत्र द्वारा पैसो का बारिश करने की झांसा देकर ठगी करने बाबत महोदय, मै हरिचंद साहु उम्र 22 वर्ष पिता स्व. दिलचंद साहु पता गीतांजली सिटी फेस 2 में रहता हु मेरी मुलाकात एक माह पूर्व मुनी राम और भुषण कुमार कुर्रे से हुई उन्होंने एक तंत्रिक के बारे में बताया जो पैसो की बारिश करता है, और उसकी दवा और पुजा पाठ के लिये पैसे लगेगा जिसकी राशि एक लाख तीस हजार रूपये बताया गया दिनांक 19.03.2024 को फोन पे के द्वारा लिया गया जिसका UTR No. 444596844095 है जो भुषण कुर्रे के फोन पे नंबर में गया है, फिर मुनीराम ने बुधवार 03.04.2024 को काम होगा बोलकर मुझे रात 09.00 बजे दगौरी बुलाया, तब मैं अपने परिचित राजेश गुप्ता के साथ दगौरी गया, जहां हमारी मुलाकात मुनीराम से हुई उसके साथ भूषण कुर्रे, तंत्रिक नाम राजु कुर्रे एवं एक अन्य व्यक्ति था, जिन्होने मुझसे एक लाख बीस हजार रूपये नगद मांग किये, तब मैने उक्त रकम वही पर उनको दे दिया, फिर मुनीराम हम सभी लोगो को अमेरी अकबरी के शमशान घाट में ले गया, जहां वे सभी लोग एक स्थान पर पूजा पाठ करने लगे उसके बाद वहां से करीब 50 मीटर दूर हम सभी को ले जाकर फिर पूजा पाठ करने लगे उसके बाद पहले पूजा वाले स्थान पर पुनः हम लोगो को ले जाकर दिखाया कि देखो यहां पर नोटो की बारिश हो गई है, उसके बाद उन लोगो ने मुझे एक पोटली में बारिश वाले पैसे को बांधकर देकर बोले कि ये झरन का पैसा है एक महिने बाद पैसा बढ जायेगा।

मुनीराम माण्डले, भूषण कुर्रे, राजू कुर्रे व उसका साथी वहा से चले गये। तब मैं एवं राजेश हम दोनो उक्त पोटली को लेकर घर आ गये, आज दिनांक 04.04.24 को पोटली को खोलकर देखा तो उसमें 23400/- रूपये निकले तब मुझे ठगी होने का एहसास हुआ तथा मैने अपने घर वालो को घटना के बारे मे बताया, जिन्होने मुझे थाना जाकर रिपोर्ट करने का सलाह दिये झरन का 23400/- रूपये मेरे पास रखा है। निवेदन है कि मुनीराम माण्डले, भूषण कुर्रे, राजू कुरें एवं एक अन्य साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया। बिल्हा पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button