अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

जनता की समस्याओं से रूबरू होने पहुँचे कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, गाँव के बाजार की ताजी सब्जी खरीदते आये नजर……

सीतापुर – छतीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अभी सरगुजा दौरे पर है और लोगों के बीच जा रहे है इसी तारतम्य में मंत्री श्री भगत ने आज विकासखंड बतौली अन्तर्गत ग्राम महेशपुर के बाज़ार से सब्जी खरीदी और बाज़ार में आए हुए स्थानीय लोगों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मंत्री को अपने बीच देख लोग भी अत्यधिक उत्साहित दिखे। मंत्री श्री भगत ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मैं जनता की हर संभव सेवा करूँ।

इसके पश्चात मंत्री श्री भगत ने ग्राम सरमना (विकासखंड बतौली) में अधिकारियों और आम जनता से भेंट कर विकास कार्यों और सुविधाओ का जायजा लिया। लोगों से चर्चा करके शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया।

साथ ही ग्राम पंचायत एवं उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम रायकेरा का दौरा कर वहां गतिविधियों का जायज़ा लिया। स्थानीय निवासियों से बात कर उनके अनुभव पूछे। डिजिटल वितरण में जो भी परेशानी हो रही है, उसे तत्काल सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button