छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कल रहेंगे दुर्ग, राजनांदगांव के प्रवास पर….राजीव गांधी किसान न्याय योजना राशि अंतरण कार्यक्रम सहित इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

रायपुर – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत कल 21 मई को दुर्ग व राजनांदगांव के प्रवास पर रहेंगे, मंत्री श्री भगत राजीव गांधी किसान न्याय योजना राशि अंतरण में शामिल होंगे, इसके पश्चात बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर राजनांदगांव में उर्स में शामिल होंगे।

बता दे कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री न्याय योजना को शुरू करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए की गयी थी।। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को उनकी धान की फसल का उचित मूल्य प्रदान करवाती है। इसके लिए योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को मक्का, कुट्टी, सोयाबीन, आहार, कुटकी और गणना उत्पादक के लिए 9000 रूपये प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों द्वारा वर्ष 2021 में समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय किया गया है और धान के बदले मक्का, कुट्टी, सोयाबीन, आहार, कुटकी, पपीते या वृक्षारोपण किया गया है, उन्हें 10000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, यह लाभ राज्य के सभी किसानों को प्राप्त हो सकेगा।

देखिये कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम शेड्यूल :

बौरीपारा निवास, अम्बिकापुर से रेल्वे स्टेशन, अम्बिकापुर हेतु प्रस्थान / आगमन, अम्बिकापुर से दुर्ग हेतु प्रस्थान अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस) दिनांक 21.05.2022 ( शनिवार ) दुर्ग रेल्वे स्टेशन से विश्रामगृह दुर्ग हेतु प्रस्थान / आगमन एवं आरक्षित विश्रामगृह दुर्ग से गोविन्दराम निर्मलकर आडीटोरियम, राजनांदगांव हेतु प्रस्थान / आगमन एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल गोविन्दराम निर्मलकर आडीटोरियम से डोंगरगढ़ हेतु प्रस्थान / आगमन एवं मां बम्लेश्वरी दर्शन मां बम्लेश्वरी मंदिर से विश्रामगृह , डोंगरगढ़ हेतु प्रस्थान / आगमन एवं आरक्षित विश्रामगृह , डोंगरगढ़ से जलालबाग दरगाह , पार्रीनाला , राजनांदगांव हेतु प्रस्थान / आगमन एवं उर्स में शामिल जलालबाग दरगाह , पार्रीनाला , राजनांदगांव से दुर्ग रेल्वे स्टेशन हेतु प्रस्थान / आगमन दुर्ग रेल्वे स्टेशन से अम्बिकापुर हेतु प्रस्थान ( दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस ) ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button