मोपका-रामकृष्ण नगर वासियों के लिए लगेगा शिविर, रिकॉर्ड होंगे अप टू डेट :- तहसीलदार
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर :-सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति के द्वारा बेची गई जमीनों को विवाद मुक्त और व्यवस्थित करने तहसीलदार ने शिविर लगाने की बात कही है.बी वन, पी टु मे शिविर के माध्यम से प्लॉट नंबर दर्ज कराने की प्रक्रिया आगे की जाएगी. इस शिविर के माध्यम से उन लोगों को भी समस्या दूर होगी जिन्हें जमीन देने के नाम पर सिर्फ रजिस्ट्री का पेपर थमा दिया गया.
बनर्जी प्लॉट के नाम से चर्चित सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति के दिन अब बहुरने वाले है. तहसीलदार अतुल वैष्णव की रिपोर्ट के बाद समिति को भंग कर परिसमापक की नियुक्ति की गई है. अवैध वसूली की शिकायत पर भंग हुई समिति के खिलाफ अभी भी जाँच जारी है. सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति से क्रय की गई भूमि को विवाद मुक्त और व्यवस्थित करने तहसीलदार अतुल वैष्णव ने शिविर लगाने की जानकारी दी है. शिविर के माध्यम से जमीन विवाद, कब्जा की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. वहां से सैकड़ों सदस्य जो भूमि की रजिस्ट्री पेपर लेकर अपनी जमीन खोजने घूम रहे हैं, उन्हें भी राहत प्रदान की जाएगी.तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित जमीन मालिकों को न्याय मिले, इस उदेश्य के साथ काम किया जा रहा है.
सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति का संचालन जिनके भी हाथ में आया, यह समिति विवादों की भेंट चढ़ गई. जमीनों में अवैध कब्जा होना, दूसरों की जमीन को अपना बताकर बेच देना, मौके पे जमीन का नहीं होना. ऐसी कई शिकायतें अभी भी बनी हुई है. शिविर के माध्यम से इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. आने वाले समय में जमीन मालिकों के रिकॉर्ड में ऑनलाइन प्लॉट नंबर दर्ज कर राहत देने की योजना है.