(शशि कोन्हेर) : रेलवे सुराक्षा बल ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई से व्यापारियों मे हड़कंप मच गया। कुछ ने इसका विरोध भी किया। 20 अनाधिकृत वेंडरों पर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है ।
बुधवारी बाजार में बेजाकब्जा काफी बढ़ गया था। स्थिति यह थी की सड़क सकरी हो गई थी। ऐसा कोई दिन नहीं जब यहां जाम न लगता हो। इस समस्या से हर कोई जुझ रहा था। खासकर रेल अफसर। अधिकारी व कर्मचारी बाजार खरीददारी करने पहुंचते हैं, सभी जाम मे फंसकर परेशान होते है। काफी दिनों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही थी इस दौरान रेल प्रशासन व आरपीएफ इस ओर ध्यान नही दे रहा था।
यही वजह है की पुराने बेजा कब्जा धारियों के साथ नए लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रहा थी। गुमटी व ठेले वाले सड़क पर ऐसे कब्जा जमाकर बैठ गए थे, मानों उन्हें सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति रेल प्रशासन ने दी है। हालाकि इस बात मे काफी हद सच्चाई है। जिम्मेदार अफसर कभी कार्रवाई करने का निर्देश तक नहीं देते।
एकाएक इस कार्रवाई को लेकर यही कहा जा रहा है की कोई अफसर जरूर यहां लगने वाले जाम में फंसा होगा. बहरहाल रेलवे सुरक्ष बल सख्त नजर आया और अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क की असल चौड़ाई अब जाकर सामने आई है।
रेलवे सुरक्षा बल व्यवस्थापन पोस्ट बिलासपुर और अनुभाग अभिंयता द्वारा मिलकर बुधवारी बाजार हायर सेकेंडरी स्कुल के सामने अनाधिकृत दुकानदारों गंदगी/कचरा फैलाने वालों पर कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण व ठेलों को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान 20 अनाधिकृत वेंडरों पर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई ।