कोई 65 साल की बुजुर्ग महिला क्या इस तरह धारदार हथियार से अपने बेटे को काट सकती है..? वजह जानेंगे तो आप भी रह जाएंगे दंग
(शशि कोन्हेर) : धमतरी : अपने बीमार बेटे का इलाज कराकर तंग आ चुकी एक 65 साल की बुजुर्ग महिला ने हंसिए से कई वार करके अपने बेटे को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। हत्या की इस घटना सूचना मिलते ही पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की जांच में जुट गई है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को धमतरी जिले के गंगरेल बाजार पारा में रहने वाले गणेश पटेल 40 साल की लाश उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली। मृतक युवक की मां फुलेश्वर पटेल 65 साल ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके बेटे की हत्या कर दी है।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि घटना के समय उसकी अपने मायके गई हुई थी और महिला अपने कमरे में सो रही थी। इसी बीच किसी ने हत्या की इस घटना को अंजाम दे दिया है। पुलिस हत्या की जांच में जुटी तो उसे पता चला कि गणेश की मानसिक हालत ठीक नही है। राजधानी रायपुर के माना में स्थित एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। उसका पूरा खर्च उसकी मां ही उठाते आ रही थी।
पुलिस टीम को जांच में यह भी पता चला कि फुलेश्वरी पटेल का अपनी बहु से भी झगड़ा होते रहता था। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मजदूरी करके अपने बीमार बेटे का इलाज करा रही थी।
इस दौरान इलाज में काफी रूपये खर्च हो चुके थे और आगे उपचार कराने उसके पास पैसे भी नही थे। बहु के साथ ही किसी न किसी बात को लेकर अक्सर वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती थी। इसलिये उसने अपने ही बेटे ही हत्या करने की प्लानिंग करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपी महिला ने बताया कि 14 मई को गणेश की पत्नी अपने मायके कांकेर गई हुई थी। रात में खाना खाने के बाद दोनांे अलग-अलग कमरे में सोने चले गए और रात तकरीबन 3 बजे आसपास सोते हुए बेटे पर बुजुर्ग महिला ने हंसिए से कई वार किये। जिससे अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। महिला के बयान के बाद पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हंसिए को बरामद कर आगे की कार्रवाई मंें जुट गई है।