सेंट जेवियर्स व्यापार विहार स्कूल के कैप्टन बने सुविज्ञ आर्य और अनुश्री बाजपेई…..
बिलासपुर – सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व्यापार विहार बिलासपुर मैं छात्र परिषद का गठन किया गया l मुख्य अतिथि जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर जी (IPS) रही l छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया l मुख्य अतिथि महोदया ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l विशिष्ट अतिथि सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर जी एस पटनायक ने छात्र परिषद पदाधिकारियों को स्कूलव हाउस का प्रतीक चिन्ह , सेस व झंडे देकर सम्मानित किए।
मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि अलंकरण समारोह से भरोसे और विश्वास में तेजी आएगी l छात्रों को स्कूल के अनुशासन , समय की पाबंदी , समर्पण आदि बनाए रखने, जीवन के हर क्षेत्रों में अच्छे नंबरों से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा l
विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा- सम्मान, सहयोग और कर्तव्यनिष्ठता यह तीनों उद्देश्य अनुशासित छात्र जीवन के लिए मार्ग प्रशस्त करता है l विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को जीवन की वास्तविकता से अवगत कराने के लिए उचित वातावरण व परिस्थिति के माध्यम से अनुभवी बनाना हैl उन्होंने खेल के क्षेत्र में सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल के बिलासपुर जोन के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धा में चयनित हुए छात्रो के बारे में विस्तार से विवरण दिए |
छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुप्रिया एपी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसमें स्कूल की गरिमा और विश्वास को बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं की होती है l छात्र परिषद के सदस्य के रूप में स्टूडेंट काउंसिल कोआर्डिनेटर शशांक सिंह ठाकुर , हेड ब्वॉय सुविज्ञ आर्य , हेड गर्ल अनुश्री बाजपेई , डिप्टी हेड ब्वॉय आदित्य झा , दीप्ति हेड गर्ल साम्राज्य हालदार , डिसिप्लिन कैप्टन भूमिका साहू , डिसिप्लिन वाइस त्रिका जायसवाल , कल्चरल कैप्टन गौरांग शर्मा , कल्चरल वाइस कैप्टन मोहम्मद सोहेल खान , स्पोकन इंग्लिश इन चार्ज निहारिका सिंह , स्पोर्ट्स कैप्टन अनुभव यादव , स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन सुविरा पटनायक , गैलीलियो हाउस कैप्टन मुस्कान बनिक , आइंस्टीन हाउस कैप्टन रिया कुमारी , कलाम हाउस कैप्टन यस टंडन , न्यूटन हाउस कैप्टन सदफ रिजवी , वाइस कैप्टन गैलीलियो हाउस आरोही मंडल , वाइस कैप्टन आइंस्टीन हाउस अक्षत शर्मा, वाइस कैप्टन कलाम हाउस अक्षिता गुप्ता , वाइस कैप्टन न्यूटन हाउस इपली श्रुति , हाउस प्रीफेक्ट आइंस्टीन हाउस एम साईं त्रिशा, जीनी सेलिना खान , हाउस प्रीफेक्ट गैलीलियो हाउस हम्माद खान, वंशिका जैन, हाउस प्रीफेक्ट कलाम हाउस तान्या बाजपेई , वंशिका राय , हाउस प्रीफेक्ट न्यूटन हाउस चारू ठक्कर, एलन जूड।