कोरबा
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 एसईसीएल कर्मियों की हुई मौत….
कोरबा – बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास सड़क दुर्घटना हुई, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड दोनों एसईसीएल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई.
वहीं दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है.