कमल भीमनानी के अवैध कोल डिपो में कोयला चोरी का मामला, सकरी पुलिस कार्रवाई में जुटी…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – रायगढ़ के phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का उच्च क्वालिटी का तीन ट्रक कोयला घुट्कु जाने के लिए निकला था, जो कि बेलमुंडी स्थित कमल भीमनानी के यहां कटिंग करते पकड़ा गया. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब phil बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर संतोष सिंह को सूचना मिली कि उनकी कंपनी कि गाड़िया बेलमुंडी स्थित कमल भीमनानी के कुल डिपो में खड़ी है जहां गाड़ियों से कोयला चोरी हो रहा है .
सूचना पर मौके पर पहुंचे मैनेजर और उनके साथियों ने रंगे हाथों कोयला चोरी करते कमल भीमनानी के साथियों को पकड़ा, जिसमें से कई भाग निकले,जो बातें निकल कर सामने आ रही है कोयला चोर कमल भीमनानी phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड की गाड़ियों के ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से मिलीभगत कर गाड़ियों को अपने बेलमुंडी स्थित अवैध कोल डिपो में बुला लेता था, और वहां phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के उच्च क्वालिटी के कोयले की चोरी कर गाड़ियों में खराब कोयला भर देता था. दरअसल phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रवीण झा और प्रदीप झा को काफी लंबे समय से कोयला व्यापारियों से शिकायतें मिल रही थी कि कोयला खराब आ रहा है. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि जो उनकी कंपनी phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड से गाड़ियों में भरकर कोयला निकलता है. उसकी क्वालिटी में छेड़छाड़ किया जा रहा है.
कोयला चोर कमल भीमनानी काफी लंबे समय से phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का कोयला अपने बेलमुंडी स्थित अवैध कोल डिपो में पलटी करवा रहा था. मैनेजर संतोष सिंह की सूझबूझ से यह पूरी चोरी पकड़ी गई इसके बाद घटना की शिकायत सकरी थाना पुलिस को दी गई. तीन ट्रक में करीब 93 टन कोयला था. जिसे सकरी पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है और ड्राइवर ट्रांसपोर्टर सहित कई लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कोयला पलटी के समय कमल भीमनानी का साथी फैजल खान भी वहां मौजूद था जो कंपनी के मैनेजर और लोगों को देखकर वहां से भाग निकला.
कोयला चोरी के इस खेल में कमल भीमनानी ने phil कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का अच्छा कोयला बेचकर लाखों रुपए अंदर किए हैं. बेलमुंडी स्थित अवैध कोल डिपो में जहां छापा मारा गया है वह किसी अनिल सिंह का प्लॉट बताया जा रहा है. यहां की तस्वीर देख कर यह समझ आ रहा है कि अन्य कोल डिपो का कोयला भी यहां आकर पलटी किया जाता है. यहां खड़े जेसीबी और लोडर मशीन से रोजाना कई टन कोयला पलटी किया जा रहा है. वर्तमान में इस अवैध कॉल डिपो में 200 टन से अधिक कोयला डंप है जिसकी जांच सकरी पुलिस कर रही है।