नीदरलैंड में पुलिस के सामने कुरान फाड़ने का मामला… सऊदी अरब ने जताया सख्त विरोध
(शशि कोन्हेर) : स्वीडन में कुरान की प्रति जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नीदरलैंड में कुरान को फाड़ने का मामला सामने आया है. नीदरलैंड में एक शख्स ने पुलिस की मौजूदगी में ही डच संसद के सामने कुरान के पन्ने फाड़े और उन्हें जमीन पर फेंक दिए. इसके बाद शख्स जमीन पर पड़े पन्नों को अपने पैरों से रौंदता हुआ भी दिखा. मुस्लिम देश सऊदी अरब ने एक बयान जारी कर नीदरलैंड की इस घटना पर सख्त आपत्ति जताई है.
सऊदी विदेश मंत्रालय ने जर्मनी के एक अति-दक्षिणपंथी इस्लाम विरोधी समूह के नेता द्वारा नीदरलैंड में कुरान की प्रति फाड़ने की कड़ी निंदा और भर्त्सना करते हुए एक बयान जारी किया है.
कुरान की प्रति फाड़ने वाले शख्स का नाम एडविन वैगन्सवेल्ड बताया जा रहा है जो धुर-दक्षिणपंथी जर्मन संगठन पेगिडा के डच चैप्टर का प्रमुख है. Pegida यूरोप में इस्लाम के खिलाफ चलाया जाने वाला धुर-दक्षिणपंथी राजनीतिक आंदोलन है.