प्लेटफॉर्म में पकड़ाया 35 पाव शराब, जीआरपी एन्टी क्राइम यूनिट की कार्यवाही
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : जिले में इन दिनों निजात अभियान जोरो सोरो पर चल रहा है। अलग अलग थाना चौकियों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान को देखते हुए रेलवे जी आर पी एंटी क्राइम टीम भी ट्रेनों में मादक पदार्थों के परिवहन और अवैध तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इसी कड़ी में टीम के सदस्य रविवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 की जांच कर रहे थे। तभी प्लेटफ़ॉर्म नं 03 में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम सुनील पता -ग्राम जुड़ा, थाना लवन चौकी ज़िला -बलौदाबाज़ार बताया । जिसके बैग की तलासी ली गई तो उसके साइड बैग से टीम के सदस्यों को शराब मिली।
पूरी बैग को चैक कय्य गया तो उसके अंदर देशी मसाला शराब 35 नग पौवा कुल क़ीमत लगभग 4000 का मिला। जिसके बाद टीम ने आरोपी को जीआरपी थाने के सुपुर्द किया। जहाँ आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान विभागिय निरीक्षक दया कुर्रे प्र.आ. संतोष सिंह आर.लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे का विशेष योगदान रहा।