देश

सीबीएसई का आदेश, सभी स्कूलों में हों सीसीटीवी कैमरे..

अब सीबीएसई में भी बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी होंगी। सीबीएसई बोर्ड ने सकुर्लर जारी करते हुए सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर किए हैं ताकि आगामी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुरक्षित तरीके से कराईं जा सके।

सीबीएसई बोर्ड के अधिकांश स्कूलों में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन अब बोर्ड परीक्षा में बनने वाले केंद्रों पर यह अनिवार्य होगा।

परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, जिसकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 2025 की परीक्षा में लगभग 44 लाख छात्रों के बैठने की उम्मीद है।

इस रिकार्डिंग का डेटा लेकर सीबीएसई मुख्यालय में डेटा बैंक बनेगा। सीबीएसई परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर व केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुरक्षित माहौल, परीक्षा नियमित रहे इसलिए यह कवायद की जा रही है।

कई बार परीक्षार्थियों के देरी से आने व पेपर में समस्या होने को लेकर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा प्रदान करेंगे। कई स्कूल ऐसे हैं, जहां सीसीटीवी अभी नहीं है, लेकिन अब समय से पहले लगवा लिए जाएंगे।

पहले सीसीटीवी कैमरों का फीडबैक लिया जाएगा। इसके बाद केंद्र बनाए जाएंगे। मेरठ में बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 15 हजार से 24 हजार तक रहती है। केंद्र भी 25 से 35 तक बन जाते हैं। सहोदय अध्यक्ष राहुल केसरवानी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वाले केंद्रों के लिए यह अनिवार्य हो गया है।

सीबीएसई में शुरुआत से ही बहुत सख्ती रही है, लेकिन अभी एक दो स्कूलों की शिकायत सामने आ जाती हैं। इसलिए नकल रोकने व स्कूलों की मनमानी पर भी सख्ती होगी।

Related Articles

Back to top button