छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीबीएसई ने स्कूलों पर कसी नकेल, बिलासपुर के इन स्कूलों में डमी एडमिशन और गड़बड़ियों की जांच जारी..

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में बोर्ड ने गलत दस्तावेज़ जमा करने वाले कुछ स्कूलों पर कार्रवाई की थी। अब बोर्ड ने 18 और 19 दिसंबर को देश के छह क्षेत्रों के 29 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आई हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 18 और 19 दिसंबर को दिल्ली समेत छह क्षेत्रों में स्थित 29 स्कूलों में सरप्राइज निरीक्षण किए. दिल्ली में यह निरीक्षण बुधवार 18 दिसंबर को हुआ था. जबकि बेंगलुरु, पटना, बिलासपुर, वाराणसी और अहमदाबाद में यह जांच 19 दिसंबर को की गई.

गुरुवार को CBSE की टीम ने सरकंडा के मॉर्डन एजुकेशनल एकेडमी और रतनपुर के इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल की जांच की। हालांकि, अफसरों ने इसे डमी एडमिशन का मामला बताया है। कहा जा रहा है कि इस तरह के एडमिशन पर CBSE खास ध्यान दे रहा है। जिसकी जांच चल रही है।

कहा जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने अधीन संचालित स्कूलों में डमी छात्रों के नामांकन और एडमिशन को लेकर सख्ती दिखाई है। जिसकी जांच के लिए बोर्ड ने अलग-अलग टीम बनाई है।

टीम में शामिल अधिकारी मामले में जानकारी देने से बचते रहे। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि डमी एडमिशन की शिकायतों पर जांच चल रही है। इस दौरान टीम ने स्कूल में दाखिला प्रक्रिया, छात्रों के रिकॉर्ड, और शिक्षण प्रक्रिया की पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता लेने के लिए स्कूलों में इस तरह की गड़बड़ियां की जा रही है। जिसमें बोर्ड को छात्र संख्या दिखाने के लिए बच्चों का दाखिला दिखाया जाता है।

Related Articles

Back to top button