सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को किया आगाह , जरूर पढ़ें यह ख़बर..
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई छात्रों और उनके पैरेंट्स को फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में एक चेतावनी जारी की है, कि वे इन पर दी गई सूचनाओं पर विश्वास न करें. सीबीएसई ने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में भी जानकारी दी है.
सीबीएसई ने फेक ट्विटर अकाउंट्स को बताया-
सीबीएसई ने साफ किया है।
कि इसका ट्विटर हैंडल cbseindia29 है और किसी दूसरे अकाउंट पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. बोर्ड ने आगे कहा कि ट्विटर पर मौजूद दूसरे अकाउंट्स पर सीबीएसई का लोगो है जिसकी वजह से यह बिल्कुल CBSE के ऑफिशियल अकाउंट की ही तरह दिखते हैं.
बोर्ड ने इन फेक अकाउंट्स का नाम भी ज़ाहिर किया. बोर्ड ने बताया कि ये अकाउंट्स CBSE, CBSE News, CBSE Portal, CSBE NCERT Solution इत्यादि के नाम से हैं.
सीबीएसई ने छात्रों को किया आगाह-छात्रों को आगाह करते हुए सीबीएसई ने कहा कि इनके द्वारा दी गई सूचनाओं की जिम्मेदारी उसकी नहीं है और इनसे सावधान रहने ज़रूरत है. बोर्ड ने यह भी कहा कि वह इन अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करेगा जो कि बोर्ड की तरफ से गलत सूचनाएं फैलाते हैं.