देश

शादी समारोह से 20 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चुरा कर भागी महिला का सामने आया सीसीटीवी फुटेज…अब पुलिस कर रही तलाश..!

(शशि कोन्हेर) : झारखंड के रांची में शादी समारोह से जेवरात चुराकर भाग रही महिला सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों का कहना है कि शादी समारोह में घुसकर चोरियां करने वाला गिरोह सक्रिय है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इस बार चोरी की घटना शहर के मोराबादी इलाके में हुई है.

घटना को लेकर रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है, उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरअसल, मोराबाद इलाके में एक शादी समारोह चल रहा था. बारात आते ही पूरा परिवार स्वागत और रस्मों में व्यस्त हो गया. जब रस्में पूरी कर लड़की पक्ष के लोग वापस लौटे तो सबके होश उड़ गए. कमरे से लगभग 20 लाख कीमत के जेवरात और नकदी गायब थी. इसके बाद जैसे-तैसे शादी हुई. लड़की की विदाई के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक महिला बैग लेकर जाती दिखी.

पहले भी शादी से चोरी हो चुके हैं जेवरात

इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी सांसद के यहां शादी समारोह का आयोजन रांची के प्रतिष्ठित क्लब में हो रहा था. वहां भी नकदी और जेवरात चोरी का मामला सामने आया था. परिवार के लोग शादी की रस्मों में व्यस्त थे, उसी दौरान चोरों ने जेवरात और नकदी पार कर दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button