गरीबो के साथ मनाया पार्टी का स्थापना दिवस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अमजद पहुंचे
(शशि कोन्हेर) : कॉंग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. अमजद ने वृद्ध और गरीबों का सम्मान कर उन्हें सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाने कहा. पार्टी के स्थापना दिवस पर इमलीभाटा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगर आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष का झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया. पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सरकंडा के इमलीभाटा श्रमिक बस्ती मे सम्मान कार्यक्रम रखा गया. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. अमजद ने कहा काँग्रेस की भूपेश सरकार ने हितकारी योजनाएं चलाकर गरीब कामगार और अन्ना पैदा करने वाले किसान भाइयों को सम्मान से जीने का अवसर दिया हैं. पक्के मकान श्रमिक कल्याण दिव्यांग सहायतार्थ और स्वावलंबी योजना का लाभ पाकर जनता को छत्तीसगढ़िया सरकार का एहसास होने लगा है. इस अवसर पर उन्होंने माताओं बहनो को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया.
काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश संगठन मंत्री हरमेंद्र शुक्ला और जिलाध्यक्ष दिलीप पाटिल ने
कार्यक्रम मे आए नागरिको को बताया प्रदेश मे उनकी सरकार ने चार सालों मे स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर तक पहुंचाया है. सरकारी अस्पतालों मे इलाज की सुविधाएं बढ़ायी है अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पास पहुचकर उसका दुख सुख जानने की कोशिश हो रही है. यहि कारण है कि उनके बीच काँग्रेस पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाया है.
केक खिलाकर लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी बुजुर्ग माताओं ने पदाधिकारियों को दुआएं दी
अंत में बस्ती के जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया.