अम्बिकापुर

मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस लगाये गये पौधे


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) – प्रत्येक वर्ष की भांति 5 जून को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में वन विभाग तथा विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर वन विभाग स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय परिसर में फलदार पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने का मकसद पर्यावरण हिफाजत को लेकर सामाज के लोगों तक अच्छा पैगाम पहुंचाना है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन अमला स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से उच्च प्रजाति के ग्राफ्टेड फलदार पौधो का रोपण विद्यालय परिसर में किया । पर्यावरण को स्वच्छ एवं खूबसूरत बनाये रखने अपने परिवार ईष्ट मित्रो को सतत रूप से प्रेरित करने प्रोग्राम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया । पर्यावरण की एहमियत क्या है तथा पर्यावरण सरंक्षण से प्राकृतिक आपदा से कैसे निपटा जा सकता है इस पहलू को कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने जाना एवं समझा है ।

एक स्वच्छ पर्यावरण मौजूदा पीढ़ी के लिए ही नहीं अपितु आने वाले पीढीयों के लिए बेहद जरूरी है पर्यावरण को स्वच्छ एवं खूबसूरत बनाये रखना निहायत जरूरी है। की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने साझा किये। इस मौके पर वन्य प्राणी जंगली भालू द्वारा घायल हुये पिडित अभिमन्यु कुमार 25 वर्ष साकिन ग्राम तिरकेला को शासन द्वारा प्रदत्त क्षति पूर्ति राशि मुवावजा के शक्ल में कुल 59100रूपये का धनादेश प्रदाय किया गया। तथा वन्य प्राणीयो की सुरक्षा एवं खुद की हिफाजत वन्य प्राणी से कैसे करें के बारे तफसील से बताया गया। इस मौके पर वनपरिक्षेत्राधिकारी सूर्य कांत सोनी अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button