बिलासपुर

केंद्र सरकार पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर आम जनता और गरीब गुरबा लोगों पर कर रही है कुठाराघात : विजय केसरवानी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। सरकार पैसेंजर एवं यात्री ट्रेनों को बंद करके आम जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है । देश मे रेलवे यातायात आम आदमी के लिए सबसे सुगम एवं सस्ता माध्यम है। किंतु केन्द्र सरकार ने चंद उधोगपतियों के हितों के लिए इन पैसेंजर ट्रेनों को बंद करके एक तरह से आम जनता को अपने हालात पर मरने के लिए छोड़ दिया है । चारो तरह त्राहिमाम की स्थिति है। पेंड्रा ,बेलगहना , खोदरी , खोंगसरा कोटा से सैकड़ो मजदूर प्रतिदिन इन ट्रेनों से बिलासपुर काम करने जाते थे। मोदी सरकार ने इन मजदूरों के पेट में लात मारने का काम किया है । उक्त उद्गार जिला कोंग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण ) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने आगे कहा कि जब कोरोना काल मे सभी यात्री ट्रेने बन्द थीं। तब भी मालगाड़ियों से कोयले का परिवहन जारी था। किंतु आज देश के पॉवर प्लांट में कृत्रिम कमी दिखा कर माल गाड़ियों से कोयला परिवहन करने के नाम पर यात्री ट्रेनों को बंद करा दिया गया है । आखिर कोरोना टाइम पर परिवहन किये गए कोयला आखिर गया कहाँ इसका जवाब केंद्र सरकार को देनी चाहिए । अगर जल्द ही हमारी मांगे नही मानी गई तो हम सड़को पर आंदोलन के साथ ही रेल रोको आंदोलन करने पर बाध्य होंगें ।


ज्ञात हो कि दो साल पहले कोरोना काल से यात्री ट्रेनों का करगी रोड रेलवे स्टेशन के साथ साथ बेलगहना , खोंगसरा, टेंगनमाडा आदि स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था किन्तु आज जब हालात सामान्य हो गए है उसके बावजूद भी आज तक रेलवे द्वारा पुनः इन स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा है जिससे कोटा नगर सहित कोटा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के दैनिक यात्रियों एवं आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पूर्व में भी आंदोलन किया गया था जहां जनता की समस्याओं को ध्यान देने के बजाय रेलवे प्रशासन के द्वारा नगर के ही आठ युवाओं पर विभिन्न धारा लगा कर मामला दर्ज करा दिया गया ।
इन्ही समस्याओं को देखते हुए आज ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी कोटा के द्वारा करगी रोड स्टेशन में जीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर उन सभी ट्रेनों के परिचालन एवं सभी स्टेशनों में पुराने ट्रेनों की तरह स्टॉपेज की मांग की । कार्यक्रम को कॉंग्रेस नेता सन्तोष कौशिक , जगदीश कौशिक , अरुण द्विवेदी , यासीन खान , कुलवंत सिंह , सुरेश सिंह चौहान , रामचन्द पैकरा , गणेश कश्यप आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने किया ।
,इस अवसर पर रतनपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या, रवि परिहार , कृष्णा साहू , जितेंद कुमार दुबे ,देवेंद्र कश्यप देवेंद्र कौशिक श्रीमती अश्विनी अली कश्यप धर्मेंद्र देवांगन संतोष बघेल राजू सिद दार बिहारी टोडर रवि सिंह कृष्णा साहू जितेंद्र दुबे इलियास कुरेशी पूनम जसवंत आसाराम सरपंच मनोज साहू दिलीप देवास मयूर परमार दिलीप परमार प्रतीक त्रिवेदी अरुण त्रिवेदी संतोष गुप्ता विशेष गुप्ता हाशिम खान आनंद मिश्रा हरीश नामदेव पुश कांत कश्यप अमन सिंह शिवलाल जयसवाल सालिक केवट शैलेश गुप्ता , रवि राज मनोज बाजपेई अश्विनी उद्देश्य उमेंद्र लक्ष्मी बिजवार ना जरा दीदी दिल हरण श्रीवास लच्छू महाराज सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों सहित पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button