बिलासपुर
निजात अभियान के तहत चकरभाटा पुलिस ने महुआ शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – निजात अभियान के तहत चकरभाटा पुलिस को एक बार फिर महुआ शराब की तस्करी करने लोगों की धरपकड़ फिर से शुरू कर दी है। हम आपको क्या दे की वैसे तो कच्ची महुआ शराब के लिए कुआं, पिरैया,नागारडीह,सरवानी जैसे गॉवों में महुआ की बहुतायत है। इसी वजह से लोग इसे अपना व्यवसाय का जरिया बना लिये है। कच्ची महुआ शराब की तस्करी कर रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस इनके कब्जे से लगभग 52 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5600 आंकी गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी विनोद कुर्रे और विमल कुर्रे कुआ गांव के हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घर पर ही महुआ शराब बनाकर चोरी-छिपे बेचा करते थे। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।