छत्तीसगढ़

बिलासपुर रायपुर मार्ग भोजपुरी टोल प्लाजा के पास चक्का जाम..

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर रायपुर राजमार्ग के भोजपुरी टोल प्लाजा पर सुबह 7:00  बजे के करीब सैकड़ों चालकों ने ट्रकों और भारी वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। इन चालकों ने हादसे के दौरान घायल को छोड़ कर भागने में दस वर्ष की सजा को रद्द किए जाने की मांग उठाते हुए हेल्परों के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

वही टायर जलाकर केंद्र सरकार के फैसले को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। जाम की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और पुलिस बल मौके पर पहुंची और चालकों की यूनियन के सदस्यों से बात कर समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

बता दे कि केंद्र सरकार दारा वाहन चालकों के लिए नये नियम लागू किए गए हैं। नये नियमों के अनुसार किसी वाहन से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और चालक वाहन को लेकर भाग जाता है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नही कराता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

इसी दस वर्ष की सजा के प्रावधान को लागू करने के विरोध में सैकड़ों वाहन चालकों ने भोजपुरी टोल प्लाजा के पास राजमार्ग पर वाहनों का चक्का जाम कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कुछ देर में कई किमी का जाम लग गया। वाहन चालक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में यदि वाहन चालक की मौत हो जाती है तो इसके लिए नये प्रावधान लागू होने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button