छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा: शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेसी विधायकों का पारंपरिक डांस
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर का माहौल सांस्कृतिक रंग में रंगा नजर आया। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और रामकुमार यादव ने नृतक दलों के साथ पारंपरिक नृत्य कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विधानसभा के रजत जयंती समारोह के अवसर पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक खास मौका बना।
इस दौरान विधायकों और प्रतिभागियों ने समारोह का आनंद लिया और इसे राज्य की संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।