छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव पहुँचे बस्तर संभाग के दौरे पर

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव नियुक्ति पश्चात प्रथम बार बस्तर संभाग के दौरे पर पहुँचे । अरुण साव के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला । सर्वप्रथम अरुण साव ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की उन्नति की कामना की । यहाँ से वे स्व. मालती देवी साहू की स्मृति में संचालित सेवा कार्यो में सम्मिलित हुए ।

तत्पश्चात नक्सली हमले में शहीद भाजपा के पूर्व विधायक स्व भीमा मंडावी के घर पहुँचकर परिवार के सदस्यों से भेंट की । स्व. भीमा मंडावी के निवास से निकलकर अरुण साव गीदम में ब्रम्हांलीन स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज की समाधी को नमन करने पहुंचे । यहाँ से अरुण साव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में अध्यनरत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित किये ।

बीजापुर में अरुण साव ने लोकदेवता बाबा चिकटराज एवं कोदई माता के दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना किये । ततपश्चात अरुण साव छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त संघ द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए ।


इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर दंतेवाड़ा से बीजापुर, जगदलपुर के मार्ग में नेशलमार चौक , भैरमगढ़ , जांगला, नैमेड चौक , बड़े किले पाल , गीदम , लौंडिगुंडा , मुंडागाव के साथ अनेक चौक चौराहों पर पारंपरिक वेशभूषा व नृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया गया । अति संवेदनशील क्षेत्र होने पर भी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने उत्साह भरे वातावरण से भव्य बाइक रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भव्य स्वागत किया ।

स्वागत कार्यक्रम पश्चात अरुण साव बस्तर टाइगर के रूप में पहचाने जाने वाले बस्तर भाजपा के पितामह पूर्व सांसद स्व. बलिराम कश्यप के ग्राम पहुचकर उनकी समाधी पर दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।


   इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप , पूर्व मंत्री महेश गागड़ा , वरिष्ठ भाजपा नेता किरणदेव उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button