बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बालक बालिका बेसबॉल टीम ने फाइनल में जगह बनाई

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता बेसबॉल 19 वर्ष बालक बालिका जो कि नांदेड़ महाराष्ट्र में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की बालक बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।

छत्तीसगढ़ बालक टीम का क्वार्टर फाइनल मैच सीबीएसई से हुआ जिसमें एक तरफा बढ़त बनाते हुए छत्तीसगढ़ बालक की टीम ने 12-00 से यह मैच जीत लिया जिसमें पवन देवांगन हिमांशु देवांगन प्रांशु निर्मलकर रति संदीप वर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए 2-2 रन बनाए वहीं बालिका टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा को 09-03 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएं जिसमें अनसूया, समरी, हर्षिता महोबिया, पायल साखरे ने अपनी टीम के लिए रन बनाएं.


छत्तीसगढ़ बालक टीम का सेमी फाइनल मुकाबला केरल से हुआ बहुत ही रोमांचक मैच में छत्तीसगढ़ बालक टीम ने 2-1 से पराजित करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई जिसमें टीम के लिए संदीप वर्मा ने शानदार पीचिंग किया। वहीं बालिका टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब टीम को 03/00 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई टीम के कोच मैनेजर मृत्युंजय शर्मा अख्तर खान नेहा यादव अंजलि खलखो है प्रदेश के सहायक संचालक अनिल मिश्रा छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष जिलाक्रीड़ा अधिकारी अवधराम चंद्राकर मुकेश कश्यप, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखन देवांगन अंकुर रजक, संदीप गाहिरे,योगेंद्र यादव ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्ष व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button