Chhattisgarh Election 2023 : मतदान के लिए 7 व 17 नवम्बर को अवकाश घोषित…….
रायपुर : कमांक एफ 1-3/2014/1/ 5 (पार्ट) : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक / ECI / PN / 57/2023. दिनांक 09 अक्टूबर 2023 अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2023, समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक- 07/11/2023 दिन मंगलवार (प्रथम चरण) एवं दिनांक- 17/11/2023, दिन-शुकवार (द्वितीय चरण) को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा ।
2/ अतएव राज्य शासन एतद्द्वारा भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना कमांक- 20-25-56-पव-एक, दिनांक 08 जून 1957 के साथ पढ़ी गई परकाम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का कमांक 26 ) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों / कार्यालयों हेतु दिनांक 07/11/2023 दिन मंगलवार एवं दिनांक- 17/11/2023, दिन शुक्रवार को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है।
3/ कमांक एफ 1-3/2014/1/5 (पार्ट) राज्य शासन एतद्द्वारा यह भी घोषित करता है कि. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2023. समय अनुसूची ( कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों / कार्यालयों हेतु दिनांक- 07/11/2023, दिन मंगलवार एवं दिनांक – 17/11/2023. दिन शुक्रवार को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा।