छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

छत्तीसगढ़ को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर से दौड़ेगी दुर्ग-विशाखापट्टनम रूट पर..

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।

इनमें से एक ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

इससे पहले, दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए केवल वाल्टेयर एक्सप्रेस की सुविधा थी, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को एक और तेज़ और आधुनिक विकल्प मिल जाएगा।

ट्रेन के स्टॉपेज और रूट

यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम्, और विजयानगरम रेलवे स्टेशनों से होकर विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

10 नई वंदे भारत ट्रेनें किन-किन रूट्स पर चलेंगी

1. टाटानगर – पटना 

2. वाराणसी – देवघर 

3. टाटानगर – ब्रह्मपुर 

4. रांची – गोड्डा 

5. आगरा – बनारस 

6. हावड़ा – गया 

7. हावड़ा – भागलपुर 

8. दुर्ग – विशाखापट्टनम 

9. हुबली – सिकंदराबाद 

10. पुणे – नागपुर 

छत्तीसगढ़ को इससे पहले बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिल चुकी है, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button