छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने नगरी निकाय चुनाव पर्यवेक्षकों की ली बैठक….
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न निकायों में हुए चुनावों की समीक्षा और आगामी 5 जनवरी को बनाए जाने वाले महापौर और सभापति को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस भवन कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर आगमन पश्चात नगरी निकाय चुनाव में नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक शुरू हुई जिसमें राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व महापौर, रिसाली निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक सुदेश देशमुख भी उपस्थित रहे पर्यवेक्षकों के बैठक पश्चात छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से नव वर्ष पर सुदेश देशमुख ने सौजन्य मुलाकात कर नगरी निकाय चुनाव के संदर्भ में चर्चा की श्री पुनिया ने विस्तार से आगामी 5 जनवरी को रिसाली नगर निगम में महापौर व सभापति बनाए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए ज्ञात हो की सुदेश देशमुख को रिसाली नगर निगम में आगामी 5 जनवरी को महापौर और सभापति बनाने की महती जिम्मेदारी भी मिली हुई है उन्हे कांग्रेस पार्टी का उम्दा रणनीतिकार माना जाता है। श्री देशमुख ने छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पुनिया को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी महापौर और सभापति रिसाली नगर निगम में बनाएगी उपरोक्त चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासनिक) रवि घोष भी उपस्थित थे।