छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में…पारा 47 डिग्री तक पहुंचा… दोपहर को घरों से ना निकलने की सलाह

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, दिन का अधिकतम तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। भीषण गर्मी की गवाही दोपहर में सूनी सड़कें दे रही हैं। दहकती धरती पर कदम रखना कठिन लगने लगा है। इस लिए मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी की है, लू से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच सावधानी बरतने के लिए कहा और उनसे कहा गया है कि अगर बाहर जाना जरूरी न हो तो घर में ही रहें।

22 मई को छत्तीसगढ़ में इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है, रायपुर मौसम विभाग की तरफ से जारी रिकॉर्ड के अनुसार धमतरी जिले में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, इसके अलावा मैदानी जिलों यानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में तापमान अन्य जगहों की अपेक्षा कम है, यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस पास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है।

रायपुर मौसम विभाग ने हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी चंद्रा ने बताया है कि राज्य के मध्य क्षेत्र यानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हीट वेव जैसी स्थिति बन गई है, इसमें महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, बलोदा बाजार, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर जिला शामिल है।

सरगुजा में 41.8 डिग्री, रायगढ़ में 44.3, जांजगीर चांपा में 44.1 डिग्री, बलौदा बाजार में 43.6,कोरबा 41.3, बिलासपुर में 43.4, मुंगेली में 43. 5, महासमुंद में 43.5,रायपुर में 41. 3, धमतरी में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button