(शशि कोन्हेर) : गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एव समुह साध संगत के सहयोग से पंजाबी युवा समिति बिलासपुर द्वारा आज गुरूद्वारा दयालबंद बिलासपुर मे छत्तीसगढ स्तरीय किर्तन प्रतियोगिता आयोजित की गई है ।
जिसमे छत्तीसगढ के बिलासपुर रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ खरोरा भाटापारा तखतपुर मुंगेली कुण्डा पाली कोरबा रायगढ जयराम नगर सरईपाली बसना बेमेतरा नवागढ पंडरिया लोरमी कवर्धा अकलतरा चिरमिरी मनेन्द्रगढ सरगांव पथरिया एवम अन्य शहर के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे है ।
यह प्रतियोगिता उम्र के अनुसार तीन ग्रुप मे बांटी गई है तथा प्रत्येक ग्रुप मे अधिकतम पांच प्रतिभागीयो को हिस्सा लेने की अनुमती दी गई है । छत्तीसगढ पंजाबी समाज मे इस प्रतियोगिता को लेकर अत्यंत उत्साह और हर्ष । बच्चे इसकी तैयारी पिछले एक माह से कर रहे थे ।
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पंजाबी युवा समिति की पुरी टीम के साथ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेन्दर पाल सिंह गांधी सचिव मनदीप सिंह गंभीर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबडा भी लगे है ।
कार्यक्रम की पुर्ण रूपरेखा पंजाबी युवा समिति के राजविंदर सिंह गंभीर पुर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबडा भूपेंद्र सिंह गांधी द्वारा तैयार की गई है।कार्यक्रम मे प्रतियोगिता को जज करने के लिए विशेष रूप से कुलदीप सिंह जी महिन्दर पाल सिंह जी और दिलिप सिंह दर्दी जी जबलपुर से पहुंचे है।
कार्यक्रम को सफल बनाने पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह छाबडा सचिव हरदीप सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष अनिल सलूजा के नेतृत्व मे युवा समिति के सुरेंद्र सिंह छाबडा भूपेंद्र सिंह गांधी महेन्द्र सिंह छाबडा राजविंदर सिंह गंभीर जसपाल सिंह छाबडा अमरजीत सिंह दुआ इन्दरजीत सिंह इच्छपुरानी कमलदीप सिंह अरोरा गुरदीप सिंह अजमानी परमजीत सिंह सलूजा परमजीत सिंह उबेजा बलविंदर सिंह सलूजा कुलवंत सिंह सलूजा चरनजीत सिंह गंभीर विशेष रूप से सक्रिय है।