छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को, उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की सुविधा शुरू की
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा अभ्यर्थियों को उत्तर-पुस्तिका देखने की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे।
सुविधा शुरू करते हुए सीजीपीएससी ने वर्तमान में सात परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाएं विभागीय वेबसाइट पर डाली हैं। अभ्यर्थी इसे 30 दिनों तक देख सकते हैं।
जिन परीक्षाओं के उत्तर-पुस्तिका अपलोड किए गए हैं, उसमें सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2022, उप पुलिस अधीक्षक, खनि अधिकारी व सहायक भौमिकीविद, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय परिवहन व परिवहन उप निरीक्षक, निरीक्षक वाष्पयंत्र शामिल हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर-पुस्तिकाएं अपलोड करने के 30 दिनों के भीतर ही उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। इसके बाद यह स्वत: ही हट जाएगा।
वन सेवा के 211 पदों के लिए साक्षात्कार स्थगित
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा के बाद चयनित अभ्यथियों का साक्षात्कार आठ से 21 अक्टूबर तक लिया जाना था लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है।
लोक सेवा आयोग अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साक्षात्कार की आगामी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। बता दें कि वन विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ वन सेवा के लिए 211 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें संयुक्त परीक्षा ली जा चुकी है। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व नियुक्ति की प्रक्रिया बाकी है।