छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी दी कार्यक्रम में प्रस्तुति….
अम्बिकापुर – आज राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत ने आज सरगुजा जिले के बहुप्रतीक्षित आयोजन मैनपाट महोत्सव की शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध और लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास भी मौजूद थे। अपने शानदार प्रस्तुतिकरण और कविता के लिए ख्यात डॉ कुमार विश्वास की प्रस्तुति पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी दाद दिए बगैर नहीं रह सके।
यह सिर्फ सरगुजा संभाग ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय आयोजन है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य राज्यों के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह महोत्सव बहुत महत्व रखता है। बाहर से लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट आते हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश और प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी कला से सतरंगी छटा बिखरेंगे। इस वर्ष जिला प्रशासन ने स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में स्थान दिया है।
मैनपाट महोत्सव के उद्घाटन समारोह में रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।