छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से नक्सल उन्मूलन के लिए सुरक्षा बलों पर खर्च हुए 12 हजार करोड़ रुपए की प्रतिपूर्ति करने की मांग की
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश की राजधानी में हो रही नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से नक्सल उन्मूलन के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों पर खर्च किए हुए 12000 करोड रुपए की प्रतिपूर्ति की मांग की। इसी तरह उन्होंने कर्मचारियों के हित में नवीन पेंशन योजना में जमा राशि की वापसी की मांग भी की है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कोयला सहित मुख्य खनिजों की राय की दर में संशोधन करने और जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि आगे भी 5 वर्ष के लिए जारी रखने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने शहरों के निकट स्थित ग्रामीण क्षेत्रों और 20000 से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू करने का आग्रह किया है।