मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के आरोपों पर किया तीखा पलटवार.. जानें, क्या कहा मुख्यमंत्री ने
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित राशन घोटाला मामले में सियासत तेज हो गई है. BJP ने सरकार को घेरा है. राजेश मूणत ने पीसी कर सरकार पर कई संगीन इल्जाम लगाए हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने भी तीखा हमला बोला है.
एक-एक व्यक्ति के पास 100-100 राशन कार्ड- मुख्यमंत्री
राजेश मूणत के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के समय एक-एक व्यक्ति के पास 100-100 राशन कार्ड होते थे. कई जिलों में ऐसे लोगों को मैं खुद जानता हूं. हमारी सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक किया.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीडीएस में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. अगर कहीं शिकायत होगी तो कार्रवाई करेंगे. वहीं राजेश मूणत के बयान से सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में ली गई प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने बताया कि केंद्र से आए चावल में राज्य की कांग्रेस सरकार ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर दिया है. 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल चावल गायब है.