मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर एफआईआर और गृह मंत्री अमित शाह को छूट क्यों..!
रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनाव प्रचार वाली एक फोटो ट्वीट की है। बघेल ने शाह के साथ दिख रही भीड़ को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा है, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जारी रहेंगे सवाल। बघेल ने लिखा है कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी पांच लोगों के साथ डोर-टू-डोर अभियान कर रहे हैं। चुनाव आयोग को उन्हें डोर-टू-डोर अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर उनके वीडियो को डेमो बना देना चाहिए। वरना निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल जारी रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने पूछा है कि एफआइआर सिर्फ कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री पर क्यों? बता दें कि चुनाव प्रचार के मामले में मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ 16 जनवरी को नोएडा में एफआइआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आचार संहिता और महामारी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इस एफआइआर के दूसरे ही दिन बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था।