छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कब जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट…..

रायपुर : जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर भरोसे के सम्मेलन में आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पितृ पक्ष के बाद उनके द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से ज्यादा भीड़ भरोसे के सम्मेलन में रही। रायगढ़ जिले की जनता ने यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से तीन गुनी भीड़ जुटाकर भाजपा को उसका जवाब दिया है।

बोनस के बारे में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2014 से जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने बोनस देना बंद कर दिया है। उसके बाद रमन सिंह भी दे नहीं पाये। उन्होंने 2017 में इसकी अनुमति मांगी और 2017-18 तक रहा। उसके बाद उन्होंने 25 क्विंटल की दर में खरीदा जिसके बाद उन्होंने फिर से इसमें प्रतिबंद लगा दिया। जिसके बाद हमने उन्हें पत्र लिखकर बोनस देने की अनुमति मांगी। ताकि रमन सिंह जी ने जो दो सालों से बोनस नहीं दिया उसे हम दे सकें।

जाति जनगणना के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इससे डरी हुई है और घबराई हुई है। यदि होगा तो आम जनता के हित में होगा और उसके हिसाब से योजनाएं बनेगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री इसका विरोध कर रहे हैं।

प्रत्याशियों की सूची वायरल होने के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हां भाजपा प्रत्याशियों की सूची परसों से वायरल हो रही है लेकिन क्लीयर अभी तक नहीं हुआ है। आज स्थिति यह है कि भाजपा आरोप पत्र लगाते हैं, वो पहले वायरल हो जाता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांगे्रस प्रत्याशियों की लिस्ट के संबंध में कहा कि पितृ पक्ष के बाद उनके द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button