झारखंडदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया कैबिनेट विस्तार….इनको मिली जगह

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (5 दिसंबर) को कैबिनेट का विस्तार किया. अपनी कैबिनेट में उन्होंने 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 जेएमएम से, चार कांग्रेस से और एक आरजेडी से हैं.

JMM 6
सुदिव्या कुमार सोनू (गिरिडीह )
योगेंद्र प्रसाद (गोमिया )
चमरा लिंडा (बिशनपुर )
रामदास सोरेन (घाटशीला)
दीपक बिरुवा (चाईबासा )
हफीजुल हसन (मधुपुर )

कांग्रेस 4
इरफान अंसारी
शिल्पी नेहा तिर्की
दीपिका पांडे सिंह
राधा कृष्ण किशोर

RJD 1
संजय प्रसाद यादव

Related Articles

Back to top button