अम्बिकापुर

विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य मंत्री ने किये ‌महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क रीपा का लोकार्पण


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – गांवों में ही ग्रामीणों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने तथा आजिविका गतिविधियों से जोड़ने के मकसद से प्रदेश कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) विकसित किये है। इसी तारतम्य में 25 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत कुंवरपुर में श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छग शासन के मुख्य आतिथ्य एवं रविन्द्र चौबे मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास संसदीय कार्य कृषि पशु धन विकास मछली पालन जलसंसाधन के अध्यक्षता , एवं डॉक्टर श्री शिव कुमार डहरिया प्रभारी मंत्री(सरगुजा) टी0 एस0 सिंह देव मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,श्री अमरजीत भगत मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव ,डॉक्टर प्रीतमराम अध्यक्ष सी जी एम एस सी एवं विधायक लूडरा, गुरुप्रीतसिंह बाबरा, श्री बालकृष्ण पाठक, श्री अजय अग्रवाल, श्री सफी अहमद श्रीमती मधु सिंह, डॉक्टर अजय तिर्की, श्री आदित्येश्वर शरण सिंह देव, श्री अजय बंसल, श्री इरफान सिद्दीकी श्री लक्ष्मी गुप्ता , श्री अटल बिहारी यादव, श्री अरविंद गुप्ता श्री संजय गुप्ता श्री बदरुद्दीन एराकी, श्रीमती गीता विश्वकर्मा, श्री अमृत टोप्पो श्री अनिल सिंह, श्रीमती राधा रवि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस सदस्य व विधायक प्रतिनिधि श्री विक्रमादित्य सिंह जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंह देव जंप अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह पैकरा जंप उपाध्यक्ष श्री अमित सिंह देव, जंप सदस्य गिरीश कुमार सिंह, श्रीमती शांति पैकरा विशिष्ट अतिथियों के मौजूदगी में जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में निर्मित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का लोकार्पण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने किये।


इस मौके पर जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने उपस्थित महिला समूह एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के युवाओं को लघु उद्योग से जोड़कर आजिविका प्रदान करने के मकसद से शासन द्वारा रीपा को विकसित किया जा रहा है।
ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा आगामी सत्र में किसानों से ऊंचे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जायेगी। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने कवायद शुरू कर दी गई है तथा वृद्धा पेंशन राशि में किया गया ईजाफा तथा किसानों के ऋण माफी के साथ कृषि भूमि की रकबा बढ़ा कर 20 एकड़ किया जाना यकीनन काबिले दाद है। साथ ही प्रदेश सरकार के अन्य दूसरे लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के अनावरण के साथ हुआ। महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने बाकायदा मचासीन अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं तथा गुलदस्ता से किया।
दरअसल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेसिक तौर पर मजबूती प्रदान करने एवं ग्रामीणो को
गांव में ही लघु उद्योग से जोड़कर आजिविका साधन प्रदान करने (रीपा) को विकसित करने प्रदेश सरकार की मंशा रही जिसे साकार रूप दिया गया। रीपा के जरिए से गांव के ग्रामीणों को विभिन्न आजिविका गतिविधियों से जुड़ने का अवसर हासिल होगा । जिससे उन्हें अपने ही गांव में रोजगार मिल सकेगा। ब्लाक लखनपुर में दो महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा)ग्राम कुंवरपुर तथा पुहपुटरा में स्थापित किये गये है। जिसका उद्घाटन विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने किये। आयोजित लोकार्पण समारोह में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडे, शैलेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र राय, मुजीब खान, राम सुजान द्विवेदी मकसूद हुसैन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, नायब तहसीलदार गोयल, जंप मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय दिलीप मिंज एसडीओ (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा)अनिल वर्मा पंचायत निरीक्षक एवं तमाम अधिकारी कर्मचारी समुह की महिलाएं ग्रामवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।इस मौके पर विशिष्ट अतिथियो के कर कमलों से आजिविका स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को बोरा सिलाई मशीन प्रदाय की गई। माननीय मुख्यमंत्री के आन लाईन नहीं होने कारण वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम देर शाम तकरीबन 5 बजे आरंभ हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button